आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 दिन बाद होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. भारतीय टीम का पहला मैच तो बेहद कमजोर टीम से है और ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच एक अभ्यास मैच की तरह ही होगा, लेकिन असली मजा भारत-पाकिस्तान मैच में आएगा, जो 9 जून को खेला जायेगा.
भारतीय टीम वैसे तो पाकिस्तान से काफी मजबूत है, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने दिन पर बड़ा उल्टफेर कर सकती है. भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्तान से बेहद खतरनाक है. भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत की बात करें, तो रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत की थी और इस दौरान उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे. विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया है.
मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
नंबर 3 पर यशस्वी जायसवाल या फिर संजू सैमसन में से कोई एक बल्लेबाजी के लिए उतर सकता है. इसके बाद बतौर आलराउंडर शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आयेंगे.
इन गेंदबाजों के साथ उतरेगी Team India
बात करें अगर गेंदबाजों की तो भारतीय टीम कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में जगह देगी. इसके अलावा रविंद्र जडेजा मौजूद होंगे जो कुलदीप यादव का साथ देंगे.
वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम के तेज गेंदबाजी की कमान संभाले हुए नजर आयेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल/ संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.