IND vs NZ TEAM INDIA PLAYING 11 GILL

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जायेगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

भारतीय टीम (Team India), न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 4 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. पहले टेस्ट मैच में गर्दन की अकड़न से बाहर रहने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की अब दूसरे टेस्ट मैच में वापसी होनी तय है. आइए नजर डालते हैं, दुसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में होने वाले बदलाव के बारे में.

शुभमन गिल की वापसी तो ऋषभ पंत को आराम

शुभमन गिल को पहला टेस्ट मैच हारने के बाद बेंगलुरु में अभ्यास करते हुए देखा गया था और अब टीम इंडिया के सहायक कोच  रयान टेन डोएशेट (Ryan ten Doeschate) ने कन्फर्म कर दिया है कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं और फिट हैं. वहीं कोच ने ये भी कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट अब ठीक है और वो अच्छा महसूस कर रहे हैं.

हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Rohit Sharma and Gautam Gambhir), ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट से आराम दे सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत को उसी पैर में परेशानी में देखा गया, जिसकी एक्सीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी. ऐसे में ऋषभ पंत को 1 और मैच के लिए आराम दिया जा सकता है, जिससे उनकी चोट ना उभरे और वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रहें,

शुभमन गिल अगर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हैं, तो फिर केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) में से एक को बाहर होना पड़ेगा, लेकिन भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट की मानें तो केएल राहुल दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आयेंगे, ऐसे में शुभमन गिल प्लेइंग 11 में सरफराज खान की जगह खेलते नजर आयेंगे.

वहीं अगर ऋषभ पंत को एहतियात के तौर पर आराम दिया जाता है, तो बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दिया जा सकता है, वहीं ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट से एक बार फिर वापसी कर सकते हैं.

मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव भी हो सकते हैं Team India से बाहर

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया को निराश किया था, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी कुछ खास नही कर सके थे, ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जगह आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह का पार्टनर बनाया जा सकता है.

वहीं दूसरा बदलाव कुलदीप यादव के रूप में हो सकता है, पहला टेस्ट हारने के तुरंत बाद रणजी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किया गया था, ऐसे में माना जा रहा है कि वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव की जगह पुणे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: IND vs NZ: केएल राहुल या सरफराज खान दूसरे टेस्ट से कौन होगा बाहर? भारतीय कोच ने खत्म किया बहस इस खिलाड़ी की जगह लेंगे शुभमन गिल