भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) के कप्तानी में आज मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद से टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
आज के मुकाबले में एक अलग टीम इंडिया देखने को मिलेगी. भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabawe National Cricket Team) दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ भारत बी टीम लेकर पहुंची है.
ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में कप्तान शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे. शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
भारत के पास 2 ओपनर मौजूद हैं, जिनमे ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा मौजूद हैं. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल, भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अभिषेक शर्मा को अभी कुछ मैच और इंतजार करना पड़ सकता है.
मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
नंबर 3 पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे, तो वहीं रियान पराग बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे. इसके बाद अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जितेश शर्मा बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज नजर आयेंगे.
वहीं फिनिशर की बात करें तो रिंकू सिंह बतौर फिनिशर नजर आयेंगे. टीम इंडिया (Team India) में सिर्फ 1 आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर नजर आयेंगे.
इन 4 गेंदबाजों के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम में 4 गेंदबाज नजर आयेंगे. बतौर तेज गेंदबाज टीम में मुकेश कुमार, आवेश खान और खलील अहमद नजर आयेंगे. ये तीनो खिलाड़ी तेज गेंदबाजी की कमान संभाले नजर आयेंगे. वहीं बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई खेलते नजर आयेंगे.
ऐसी हो सकती है पहले T20I मैच में Team India की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आवेश खान, खलील अहमद, रवि बिश्नोई.