भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज को अपने नाम करती है, तो उसका लगातार तीसरी बारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेल सकती है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का चयन कर सकते हैं. अगर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 पर नजर डालें तो इस टीम में सिर्फ 2 बदलाव देखने को मिल सकता है.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही होंगे ओपनर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.
इसके अलावा ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में नजर आने वाले हैं. ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. इसके अलावा बतौर स्पिनर्स आलराउंडर्स टीम में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन नजर आने वाले हैं.
टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और लंबे समय बाद हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. वहीं मोहम्मद शमी भी विश्व कप 2023 के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की जगह लेते नजर आ सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप पहले टेस्ट मैच में अपनी जगह बनाए रख सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवासल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद शमी