भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दो आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी को जीतकर अपने नाम किया है। T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती थी उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया। ऐसे में भारत का अगला लक्ष्य T20 वर्ल्ड कप 2026 है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाला T20 वर्ल्ड कप 2026 भारतीय जमीन पर होगा।
ऐसे में इंडिया की जीत की संभावना और ज्यादा बढ़ सकती है। कोहली, रोहित और जडेजा के t20 से संन्यास लेने के बाद वर्ल्ड कप 2026 मैं भारतीय टीम जीत के इरादे से इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के सलामी बल्लेबाज
T20 फॉर्मेट से कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद T20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभ्मन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को मैदान पर उतर जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले 1 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमकर बल्लेबाजी कर धमाल मचाया हैं। जबकि बात अगर नंबर 3 की करें तो नंबर तीन पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर सकते हैं। वही नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे।
मध्यक्रम के साथ विरोधी टीम की कमर तोड़ेंगे यह गेंदबाज
T20 वर्ल्ड कप 2026 में नंबर पांच पर नितीश कुमार रेड्डी दिखाई दे सकते हैं। वही नंबर 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूद रहेंगे। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है फिलहाल वह आईपीएल में दिल्ली कैप्टन की कमान संभाल रहे हैं।
भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे तो वही उनके साथ T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे पैसे की भूमिका निभाएंगे वही स्पेलिंग 11 में वरुण चक्रवर्ती और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो शानदार स्पिनर्स मौजूद रहेंगे जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती