7 मई को भारतीय टीम (Team India) के कप्तान ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को लगाते हुए अपने फैंस और BCCI को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रही है कि क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लें चुके हैं, जिसके बाद फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।
ऐसे फैंस के दिमाग में यह बात चल रही है कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे के लिए टेस्ट टीम कैसी होगी। तो आइए आपको बताते हैं, इन दोनों खिलाड़ियों के बिना बनने वाली टेस्ट टीम (Team India) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
विराट और रोहित के जाने के बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायवाल कर सकते है ओपनिंग
पहले टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने के लिए मैदान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आते थे, लेकिन संन्यास लेने के बाद उनकी जगह ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) आ सकते हैं। शुभमन गिल के करियर की बात करें तो अभी तक 32 टेस्ट मैचों में 59 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 35 के औसत से 1893 रन बनाए है।
इसी के साथ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कि बात करें, तो इन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1798 रन बनाएं हैं। वहीं इसी मैचों में इस बल्लेबाज ने 4 शतक भी अपने नाम किए हैं। अगर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चलते यह दोनो बल्लेबाज ओपनिंग करते हैं, तो यह टीम के लिए काफी बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं।
इन बल्लेबाजों और विकेटकीपर्स को मौका
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें केएल राहुल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जड़ेजा नजर आ सकते हैं, वहीं बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम में शामिल होंगे, जिसके चलते तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के केएल राहुल आ सकते है। वहीं विराट कोहली की जगह पर करुण नायर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
बता दें कि करुण नायर ने भारतीय टीम (Team India) के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 374 रन बनाएं है। इस मैचों में नायर के लिए सबसे खास बात यह है कि उन्होंने 1 तिहरा शतक भी अपने नाम किया है।
वहीं 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत मैदान में आ सकते हैं। 6वें नंबर ध्रुव जुरेल और 7वें नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी आ सकते हैं।
इन गेंदबाजो को मिल सकता है मौका
इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजों की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी टीम में नजर आ सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर गेंदबाजों में नीतीश कुमार रेड्डी और स्पीन गेंदबाज के तौर पर रवींद्र जडेजा शामिल होंगे।
कुछ ऐसी होगी टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में हो सकते हैं।