rohit sharma Team India hardik

10 नवंबर 2022 का दिन भारत और भारतीय टीम (Team India) आज तक नहीं भूल सकी है. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 10 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 27 और विराट कोहली (Virat Kohli) के 63 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए थे, जिसे इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने बिना कोई विकेट गंवाए 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया था.

अब 19 महीने बाद भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका है. आज रोहित शर्मा की टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से उस हार का बदला सूद समेत लेगी. इस बार टीम इंडिया में 4 ऐसे खिलाड़ी नजर आयेंगे जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. आइए जानते हैं आज के मैच के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11.

Team India के लिए विराट कोहली का बल्ला रहा है शांत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने जोड़ीदार के तौर पर विराट कोहली को मौका दिया है. हालांकि विराट कोहली ने बतौर ओपनर अब तक भारतीय फैंस और रोहित शर्मा को निराश ही किया है, लेकिन कहा जाता है न कि विराट बड़े खेल के खिलाड़ी हैं. ऐसे में आज सेमीफाइनल में विराट कोहली से टीम इंडिया (Team India) को काफी उम्मीदें होंगी.

रोहित शर्मा आज एक बार फिर विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे. वहीं नंबर 3 पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, टीम इंडिया के रन गति को तेज करने के इरादे से उतरेंगे.

मिडिल ऑर्डर में भी नहीं होगी कोई बदलाव

बात अगर टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर की करें तो नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आते हैं. सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर अपने बल्ले से भारत के लिए 2 मैच जीते हैं, ऐसे में नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. वहीं नंबर 5 पर शिवम दुबे दिखेंगे जो स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं और इसी भूमिका में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मौका भी देते हैं.

शिवम दुबे के बाद भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करते दिखेंगे. हार्दिक पंड्या इस समय गेंद और बल्ले से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अगर आज उन्होंने अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखा, तो अंग्रेजो के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

हार्दिक पंड्या के बाद भारत के पास अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करके मैच का रुख टीम इंडिया की तरफ मोड़ने का दमखम रखते हैं.

गेंदबाजी में भी नहीं दिखेगा कोई बदलाव

भारतीय टीम आज एक बार फिर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी के साथ उतरेगी. ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक इस आईसीसी टी20 विश्व कप में हर टीम के आँख में खटके हैं. आज ये दोनों गेंदबाज इंग्लैंड के लिए काल बनकर मैदान पर उतरेंगे, वहीं इनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव होंगे, जिनकी गेंद बल्लेबाजों के समझ से परे रहती है.

ऐसे में इंग्लैंड के लिए आज का मैच पिछले साल के आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की तरह नहीं होगा, आज भारत के ये खिलाड़ी इंग्लैंड को नाको चने चबवा सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: IND vs ENG Free Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला