Rahul Dravid on Team India playing xi icc t20 wc 24

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की है और 7 टीमों को टी20 विश्व कप 2024 से बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि भारतीय टीम (Team India) का 1 मैच कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुआ था.

अब तक भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों पर दबाव बनाकर खेला है और आज के मैच में भी टीम इंडिया ऐसा ही करना चाहेगी. हालांकि फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय टीम (Team India) अपने 2 दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही पारी की शुरुआत करेगी. आज एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि विराट कोहली अब तक फॉर्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन रोहित शर्मा पिछले 2 मैचों से मैदान पर धमाल मचा रहे हैं.

वहीं तीसरे स्थान पर आज एक बार फिर ऋषभ पंत नजर आने वाले हैं. ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और जब भारत को तेज गति से रन बनाने की जरूरत होती है वो टीम इंडिया के लिए तेजी से रन बनाते हैं.

मिडिल ऑर्डर और बतौर आलराउंडर नजर आएंगे ये खिलाड़ी

वहीं बात अगर नंबर 4 की करें तो नंबर 4 पर भारत के लिए सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आयेंगे, सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में मैच विनिंग पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 171 रन बनाए थे.

इसके बाद नंबर 5 पर शिवम दुबे नजर आयेंगे, जो स्पिनरों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करते हैं. पिछले मैच में उनका बल्लेबाजीक्रम चेंज हुआ था, जिसकी वजह से वो पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये थे. नंबर 6 पर भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे जो तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.

नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा और नंबर 8 पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे. वहीं भारतीय टीम (Team India) 3 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव दिखेंगे तो वहीं बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दिखेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए Team India की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में बदलेगी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी? कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले दिया ये जवाब