Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर 8 के अपने सभी मैच जीतकर भारतीय टीम (Team India) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अभी पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship) की हार का बदला लिया है. भारतीय टीम को अब इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) से दोगुना लगान वसूलते हुए 16 महीने पहले एडिलेड ओवल की हार का बदला लेना होगा.
इंग्लैंड की टीम ने 16 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल की हार का बदला लेगी. इसके लिए भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई नई चाल और रणीनीति के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
Virat Kohli की फॉर्म बनी हुई है Team India के लिए चिंता
आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए थे और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला अब तक खामोस रहा है.
विराट कोहली ने इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के अब तक के खेले गये 6 मैचों में 01, 04, 00, 24, 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए हैं. विराट कोहली ने अब तक 6 मैचों में 11 के मामूली औसत से सिर्फ 66 रन बनाए हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में भारतीय टीम विराट कोहली के फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रही होगी.
वहीं टीम इंडिया के बाकी के बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नई गेंद से विरोधी टीमों पर काल बनकर टूट रहे हैं, तो दूसरी तरफ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी में बल्लेबाज अपने आप को पूरी तरह से सरेंडर कर दे रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11
भारतः- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह