Team India playing 11 against canada

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना कनाडा (IND vs CAN) के साथ होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम में आज बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज कनाडा के खिलाफ बस औपचारिकता है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) आज सुपर 8 से पहले टीम में कुछ बदलाव करना चाहेगी. आइए जानते हैं आज के मैच में क्या बदलाव हो सकता है.

Team India की ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी में आज बदलाव देखने को मिल सकता है. अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli), टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आते थे, लेकिन अब भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय टीम न्यूयॉर्क से अब फ्लोरिडा पहुंच गई है.

विराट कोहली अब तक फ्लॉप रहे है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे.

मिडिल ऑर्डर में बदलाव होने की उम्मीद कम

भारतीय टीम (Team India) के प्लेइंग 11 में बदलाव तो होंगे, लेकिन मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. नंबर 4 पर ऋषभ पंत, तो नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

इसके बाद नंबर 6 पर पिछले मैच के हीरो रहे शिवम दुबे बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे. शिवम दुबे के बाद उपकप्तान हार्दिक पंड्या को नंबर 7 पर मौका मिल सकता है.

इसके बाद रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं. रविंद्र जडेजा तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं, लेकिन अक्षर पटेल ने गेंद से कुछ महत्वपूर्ण विकेट जरुर चटकाए हैं, लेकिन वो महंगे भी साबित हुए हैं.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी की बात करें तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

कनाडा के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबेकुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: कनाडा के खिलाफ बदलेगी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी, रोहित-विराट नहीं ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत