आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी 2025 से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबानी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम से होगा. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हाथो में है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, जिसकी वजह से भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में दुबई में खेलने वाली है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के पहले टीम इंडिया ने अपने टीम की दोबारा से घोषणा की है और टीम में 2 बदलाव किया है. भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की छुट्टी हो गई है. वहीं वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा (Harshit Rana) की टीम इंडिया में एंट्री हुई है.
ICC Champions Trophy 2025 में जसप्रीत बुमराह के बिना कैसी होगी मजबूत प्लेइंग 11
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हुई है. जसप्रीत बुमराह के दम पर ही भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था. हालांकि अब जब जसप्रीत बुमराह बाहर हो गये हैं, तो भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी आइए जानते हैं.
भारतीय टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथो में रहेगी. वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं इन दोनों को टीम इंडिया के ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे.
बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिलना तय है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार उन्हें 3 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया है. वहीं बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरे स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि उनके पास वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती से ज्यादा अनुभव है.
इसके अलावा टीम इंडिया में 3 तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है, वहीं अगर पिच स्पिनरों की मददगार रही तो हर्षित राणा की जगह अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ICC Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.