भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाना है. इससे पहले खेले गये पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) 230 रनों पर ही सिमट गई थी और मैच टाई हुआ था, इसके बाद दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही थी और मैच गंवा बैठी थी. इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.
आज भारतीय टीम (Team India) अपना तीसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी और हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर.
तीसरे वनडे में Team India में हो सकते हैं ये 2 बड़े बदलाव
भारतीय टीम (Team India) के 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक इस सीरीज में बेहद खराब रहा है, जिनमे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, आलराउंडर शिवम दुबे और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. ऐसे में तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
तीसरे वनडे में केएल राहुल की जगह टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. वहीं शिवम दुबे की जगह रियान पराग भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर को कप्तान रोहित शर्मा एक और मौका दे सकते हैं.
तीसरे वनडे के लिए Team India की सम्भावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
तीसरे वनडे के लिए श्रीलंका की सम्भावित 11
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे.