Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत का भविष्य थे खिलाड़ी, अब उन खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, BCCI के अपमान से इन 13 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में खेकने का लिया फैसला

भारत का भविष्य थे खिलाड़ी, अब उन खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, BCCI के अपमान से इन 13 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में खेकने का लिया फैसला

साउथ अफ्रीका की T20 लीग SA20 का चौथा सीजन 26 सितंबर से आयोजित होने वाला है। जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी भी अगले महीने से होनी है। हालांकि इस ऑप्शन के लिए 784 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है। जिसमें भारत के बीच 13 खिलाड़ी शामिल है। हालांकि पिछले साल पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस लीग में हिस्सा लिया था। भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी कोई भी खिलाड़ी इस लीग में खेल सकता है। हालांकि इन 13 खिलाड़ियों में भारत के किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है लिए डालते हैं एक नजर।

भारत के 13 खिलाड़ियों में शामिल है पीयूष चावला

SA20 के लिए जिन 13 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है। उसमें पीयूष चावला का नाम भी शामिल है। 2007 T20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम के विजेता रह चुके भारत की बेहतरीन खिलाड़ी पीयूष चावला भी SA20 लिस्ट में मौजूद है और उसमें भारत के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल और अंकित राजपूत का नाम भी दर्ज है हालांकि बाकी खिलाड़ियों महेश अहीर, सारुल कंवर, अनुरीत सिंह कथूरिया, निखिल जगा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, अंसारी मारौफ, इमरान खान, वेंकटेश गैलीपेल्ली और अतुल यादव का नाम प्रमुख है।

बेस प्राइस में सबसे आगे हैं पीयूष चावला

पीयूष चावला का बेस प्राइस (1,000,000 रैंड) (50 लाख रुपए) हैं।

इमरान खान का बेस प्राइस (500,000 रैंड) 25 लाख रुपए है।

जबकि सभी भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस लगभग (200,000 रैंड) 10 लाख रुपए हैं।

पाकिस्तान और इंग्लिश खिलाड़ियों की भी है मौजूदगी

इस बार 40 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम इस लीग में रजिस्टर्ड हुआ है। जिसमें आजम खान, इमाम-उल-हक, अबरार अहमद और सैम अयूब भी शामिल है हालांकि 150 से ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ी भी रजिस्टर्ड हुए हैं। जिसमें जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है।

साउथ अफ्रीका की लीग में 6 फ्रेंचाइजी लेंगे हिस्सा

साउथ अफ्रीका में होने वाली SA20 की इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी या हिस्सा लेने वाली है जिनके नाम MI केप टाउन,जोहांसबर्ग सुपर किंग्स,डरबन सुपर जायंट्स,सनराइजर्स ईस्टर्न केप,पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स हालांकि फ्रेंचाइजी के पास कल 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट है। जिससे वह 84 स्लॉट को भरने के लिए इस्तेमाल करने वाली है। हालांकि इस लीग के चौथे सीजन में हर टीम को एक वर्ल्ड वाइल्डकार्ड खिलाड़ी चुनने के लिए कहा गया है। लेकिन वह खिलाड़ी विदेशी या साउथ अफ्रीका ही हो सकता है।

ALSO READ:शुभमन गिल हुए टीम से बाहर, एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! यह बीमारी बनी बड़ी वजह

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...