Team India : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं। जिन्होंने अपने खेल के दम पर फैंस के साथ-साथ सिलेक्टर्स को भी अपना दीवाना बनाया है। निरंतर बेहतर खेल के साथ टीम को मजबूती देने वाले यह खिलाड़ी न सिर्फ टीम को मजबूती देते हैं बल्कि विरोधी टीम के सामने भी अपना दबदबा बनाते हैं।
Team India में दूसरी युवराज सिंह के तौर पर एंट्री करने वाला यह खिलाड़ी अब आईपीएल सीजन 2025 में बुरी तरीके से फ्लॉप होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते न सिर्फ आईपीएल फ्रेंचाइजी ही नहीं बल्कि भारतीय टीम से भी पत्ता कटने की पूरी उम्मीद है।
Team India का दूसरा युवराज कहलाता है ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंड शिवम दुबे हैं। जिनको कभी Team India दूसरा युवराज सिंह के नाम पर पहचान मिली थी। वह इस सीजन सीएसके के लिए पूरी तरह से फ्लॉप होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब तक उन्होंने सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें शिवम ने 27.40 की औसत के साथ 133 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 137 रन ही बना पाए हैं। खिलाड़ी का गिरता प्रदर्शन आईपीएल ही नहीं बल्कि Team India से भी उनकी जगह को खत्म कर सकता है।
Team India में नहीं दिखा पाए कोई कमाल
बता दे जब स्टार ऑलराउंडर ने टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया था। तब उनकी तुलना युवराज सिंह के साथ की जाती थी। ज्यादातर खिलाड़ियों का यही मानना था कि शिवम दुबई के अंदर युवराज जैसी काबिलियत है। वह मैदान पर युवराज की तरह ही लंबे-लंबे छक्के चढ़कर टीम को जीतने की काबिलियत रखते हैं।लेकिन ऐसा कुछ भी क्रिकेट के मैदान में देखने को नहीं मिला।
आईपीएल 2025 में सीएसके का बुरा हाल
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बेहद बुरा नजर आ रहा है। टीम को लगातार एक के बाद एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है तो वही ऐसा लग रहा है कि मानो टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। आगामी मुकाबले में अगर सीएसके की टीम दो मैच और हार जाती है तो न सिर्फ टीम के खाते में और हर शामिल होगी। बल्कि टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो जाएगी। अगर टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो ऐसे में हर हाल में सीएसके को आगामी दो मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।