Team India icc t20 world cup 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) का सामना अब 22 जून 2024 को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम से होगा. भारतीय टीम इस समय विश्व कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. इससे पहले इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसके बाद 12 टीमों का सफर ग्रुप लीग में ही खत्म हो गया और 8 टीमों ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बनाई.

सुपर 8 में टीम इंडिया का सामना 21 जून को अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम से हुआ. जहां टीम इंडिया ने अफगानिस्तान की टीम को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की घातक बल्लेबाजी एवं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी की बदौलत 47 रनों से शिकस्त दी.

सेमीफाइनल में इस टीम से हो सकता है Team India का सामना

भारतीय टीम (Team India) ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश को मात देकर पॉइंट टेबल के टॉप पर कब्जा कर लिया है. इसी वजह से भारतीय टीम ग्रुप 1 के दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर मौजूद है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम से है और अगर भारतीय टीम ये दोनों मैच जीत जाती है, तो पॉइंट टेबल के टॉप पर कब्जा जमा सकती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 2 पर रहेगी.

वहीं दूसरे ग्रुप को देखें तो दूसरे ग्रुप से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है. साउथ अफ्रीका की टीम हर मामले में इंग्लैंड से बेहतर है, ऐसे में उसका पॉइंट टेबल के टॉप पर सुपर 8 खत्म करना तय है. ऐसे में अगर भारतीय टीम सुपर 8 को टॉप पर खत्म करती है, तो उसका सामना इंग्लैंड की टीम से सेमीफाइनल में होगा.

जबकि अगर भारतीय टीम नंबर 2 पर खत्म करती है, तो सेमीफाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा. टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में किस टीम से होगा ये 24 जून को तय हो जायेगा.

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से है Team India का सामना

भारतीय टीम (Team India) इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमे से 4 में टीम इंडिया को जीत नसीब हुई है, वहीं 1 मैच फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ ड्रा रहा है. अब भारतीय टीम को 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जहां टीम इंडिया की हार तय है.

अब अगर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के तीसरे मैच की बात करें तो भारत (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जहां पहले बार इस टूर्नामेंट में भारत का सामना किसी बराबरी वाली टीम से होगा. अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दिया तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

ALSO READ: “मैंने खेल लिया अपना अंतिम मैच..” टी20 विश्व कप 2024 के बीच हार्दिक पंड्या ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया की जर्सी में नहीं आयेंगे नजर!