Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच दुबई में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का निधन हो चूका है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम पद्माकर शिवालकर (Padmakar Shivalkar) है, जिन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. इस दिग्गज के नाम 13 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने दी श्रध्दांजलि
पद्माकर शिवालकर को 2017 में बीसीसीआई ने सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. अब पद्माकर शिवालकर के निधन के बाद एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने उन्हें श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि
“मुंबई क्रिकेट ने आज एक सच्चे दिग्गज को खो दिया है. पद्माकर शिवालकर सर का खेल में योगदान, खासकर अब तक के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि
“मुंबई क्रिकेट में उनका समर्पण, कौशल और प्रभाव अद्भुत है. उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
The BCCI mourns the unfortunate demise of Shri Padmakar Shivalkar, one of India’s finest spinners ever.
In a career spanning two decades, Shri Shivalkar played 124 first-class matches, claiming an impressive 589 wickets at an outstanding average of 19.69.
For his exceptional… pic.twitter.com/ZWnEKtTPkD
— BCCI (@BCCI) March 3, 2025
Team India के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी दी भावभीनी श्रध्दांजलि
पद्माकर शिवालकर ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेला और इन घरेलू टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा. इस दौरान उन्हें कभी भारत (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नही मिला, लेकिन उनके नाम 605 विकेट दर्ज है. 1961-62 से 1987-88 के बीच पद्माकर शिवालकर ने कुल 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए. वहीं 12 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 16 विकेट झटके और 605 विकेट अपने नाम किया.
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पद्माकर शिवालकर के निधन पर उन्हें श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि
“कुछ अन्य की तुलना में भारतीय टीम में खेलने के अधिक हकदार थे.”
सुनील गावस्कर ने इस दौरान कहा कि
“यह वाकई बहुत दुखद खबर है. कुछ ही समय में मुंबई क्रिकेट ने अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों मिलिंद और पद्माकर को खो दिया है. यह दोनों कई जीत के सूत्रधार थे.”
सुनील गावस्कर ने इस दौरान आगे कहा कि
“भारतीय कप्तान के तौर पर मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं नेशनल चयनकर्तााओं को ‘पैडी’ को टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए राजी नहीं कर पाया. वह कुछ अन्य गेंदबाजों की तुलना में भारतीय टीम में शामिल होने के अधिक हकदार थे. आप इसे किस्मत कह सकते हैं.”