IND vs USA Team India opening

भारतीय टीम (Team India) अब तक आयरलैंड और पाकिस्तान को मात देकर पॉइंट टेबल के टॉप पर बनी हुई है. भारतीय टीम का नेट रनरेट अमेरिका की टीम से बेहतर है, इसलिए भारतीय टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर है, जबकि अमेरिका (USA) की टीम नंबर 2 पर विराजमान है. भारतीय टीम आज हर हाल में यूएसए को मात देकर पॉइंट टेबल के टॉप पर बना रहना चाहेगी साथ ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी.

पहले दो मैचों में भारतीय टीम (Team India) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नही कर सकी है. ऐसे में आज तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी बदल सकती है.

रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है Team India के लिए पारी की शुरुआत

भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में आज बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत के लिए आज रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं.

पिछले 2 मैचों से भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. ऐसे में शिवम दुबे का आज के मैच से बाहर होना तय है. आज शिवम दुबे की जगह भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है.

अगर यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग 11 में एंट्री होती है, तो टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं. वहीं विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.

अमेरिका के खिलाफ ये होगी Team India की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.