team india icc t20 world cup 2024
team india icc t20 world cup 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) अमेरिका के न्यूयॉर्क में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून 2024 से करेगी. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम को आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए ग्रुप ए में रखा है, जिसमे भारत के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम शामिल हैं.

भारतीय टीम के ग्रुप में जो टीमें शामिल हैं, उनमे सिर्फ पाकिस्तान ही एक ऐसी टीम है, जो टीम इंडिया (Team India) को टक्कर दे सकती है. बाकी टीमें भारतीय टीम के सामने बेहद कमजोर हैं. हालांकि पाकिस्तान की टीम भारत को इस टी20 विश्व कप में कड़ी टक्कर दे सकती है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने अपनी टीम में बाबर आजम, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है.

पाकिस्तान के खिलाफ बदलेगी Team India की ओपनिंग जोड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एक अलग रणनीति के खिलाफ मैदान में उतर सकती है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 9 जून 2024 को होगा. भारतीय टीम इस मैच के लिए अपने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है.

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के साथ मैदान पर उतर सकती है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी बदलेगी इस मैच के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत की थी और इस सीजन में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से 62 चौके और 38 छक्के निकले हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए कुछ ऐसी है Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: T20 World Cup 2024 में लगा बड़ा झटका, सबसे धाकड़ ऑलराउंडर पूरे विश्वकप से हुआ बाहर, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत