IND vs USA Team India opening

भारतीय टीम (Team India) ने अब तक अपने 3 मैच न्यूयॉर्क में खेले थे, जहां टीम इंडिया को हर मैच में जीत के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा. हालांकि अब अपने ग्रुप लीग के अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम न्यूयॉर्क से 1850 किमी दूर फ्लोरिडा पहुंच चुकी है. आज भारतीय टीम को फ्लोरिडा में ही अपना अंतिम मैच कनाडा (Canada) के खिलाफ खेलना है.

भारतीय टीम (Team India) सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में ये चौथा और अंतिम मैच भारतीय टीम के लिए बस औपचारिकता मात्र है. इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

कनाडा के खिलाफ बदलेगी Team India की ओपनिंग जोड़ी

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले 3 मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन चौथे और अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम अपने पुराने ढर्रे पर लौट सकती है. कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी की शुरुआत करते देखे जा सकते हैं.

विराट कोहली इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं. 3 मैचों में विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए पारी की शुरुआत की है, लेकिन उनका बल्ला अब तक शांत ही रहा है. विराट कोहली ने 3 मैच मिलाकर अब तक 10 रन भी नहीं बनाए हैं.

ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया में बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया की पारी की शुरुआत एक बार फिर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं और विराट कोहली अपने पुराने स्थान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.

कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: “ये चूहे…” वेस्टइंडीज के खिलाफ हारकर टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद ये क्या बोल गये न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन