भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। इससे ठीक पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया था कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। अब इसको लेकर के बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कप्तान और कप्तान का नाम लगभग दोनों तय कर लिए हैं।
कप्तान और उप कप्तान के नाम पर लगी पक्की मोहर
रोहित शर्मा ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जिस वजह से आप बीसीसीआई टेस्ट टीम को दो युवा खिलाड़ियों को सौंपने जा रही है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई शुभमन गिल टीम इंडिया का नया कप्तान और ऋषभ पंत को कप्तान बनने के बारे में विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले वीक में इसका आधिकारिक ऐलान भी किया जाएगा।
अगले हफ्ते हो सकता है टीम का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई 23 मई को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है और इस दौरान शुभमन और ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का भी आधिकारिक का ऐलान किया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई उसे दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसकी भी जानकारी देगी। खबरों की माने तो कई सारे युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल,रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।