इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर Team India को अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद Team India बांग्लादेश का दौरा भी करने वाली है। इसके बाद ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने हैं। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी दोनों देशों के बीच एक रोमांचक वनडे सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का हिस्सा होने वाली है। बल्कि इसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नए-नए खिलाड़ियों को भी आजमाने वाली है। कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम आगे डालते हैं एक नजर
Team India की कप्तानी संभालेगा यह खिलाड़ी
इस साल Team India को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ तीन अनऑफिशियल वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसके लिए इंडिया ए टीम की कमान बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप सकती है। ऋतुराज कई बार अनऑफिशियल मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसमें 115 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि ऋतुराज की कप्तानी में रियान पराग को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रियान ने वनडे प्रारूप में बीते साल ही श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबला खेला था।
Team India 8 नए खिलाड़ियों की होगी एंट्री पक्की
दरअसल बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट कई सारे युवा खिलाड़ियों को आजमाने की पूरी कोशिश में है। जिसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें मौका मिलना लगभग तय दिखाई दे रहा है। इस लिस्ट में आयुष , वैभव सूर्यवंशी, प्रियांशु आर्य, प्रभसिमरन, अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, यश दयाल और अश्वनी कुमार का नाम शामिल है।
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला वनडे मुकाबले 30 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे मुकाबले 3 अक्टूबर को कानपुर के ही ग्रीन पार्क में होगा। तीसरे वनडे की तारीख भी 5 अक्टूबर है और यह मुकाबला भी कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग, आयुष म्हात्रे,रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांशु आर्य, रजत पाटीदार, ईशान किशन, प्रभसिमरन सिंह, अंशुल कंबोज तनुष कोटियान,आवेश खान, खलील अहमद, यश दयाल, अश्वनी कुमार।