मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मैच कल यानी कि 2 जुलाई को खेला जाएगा जो कि 6 जुलाई तक चलने वाला है। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम को कई विदेश देशों कि क्रिकेट टीम के साथ मुकाबला करना है। जिसमें इंग्लैंड सीरीज को खत्म करने के बाद टीम को तुरंत बंग्लादेश के लिए रवाना होना है। जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3T20 मुकाबले खेले जाने वाले हैं।
बांग्लादेश का दौरा करेंगी भारतीय क्रिकेट टीम :
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सीरीज का आगाज 17 अगस्त 2025 से किया जाने वाला है। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। इसकी के साथ बीते साल हसीना सरकार के हटने के बाद बंग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज पर सकंट के बादल छाए हुए हैं। इसी कारण भारत देश कि सरकार ने अभी तक BCCI को इस दौरे को करने के लिए अभी तक मंजूरी नहीं है। जिसके बाद हाल ही में BCB के अध्यक्ष ने जानकारी दी तो आइए आपको भी बताते है कि BCB के अध्यक्ष इस बारे में क्या हैं।
BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम कही ये बात :
दरअसल बीते दिन सोमवार को BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने मैराधन बैठक के बाद कहा कि BCCI के साथ हमारी सकारात्मक चर्चाट हो रही हैं। इसी के साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि हम अभी केवल इस बारे मे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं कि हम इस सीरीज को किस प्रकार से पूरी कर सकते हैं। अमीनुल इस्लाम ने कहा कि अगर हम इस समय इस सीरीज कि मेजबानी नही कर सकते हैं तो इसके लिए हम कोई और समय निकालेंगे। लेकिन जब तक भारत सरकार दौरे के लिए हरी झंडी नहीं दिखा देती है तब तक हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
अगले साल तक है भारतीय टीम काफी व्यस्त :
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है कि वह अभी एक नई विंडो बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 के जनवरी माह तक काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है क्योरि इस दौरान टीम कई विदेशी टीमों के साथ मुकाबले करने वाली है जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया हैं। वही जनरवरी के बाद t20 वर्ल्ड कप और फिर 2026 सीजन सीजन का आगाज हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम बंग्लादेश का दौरा अगले महीने नहीं करती है तो उसे साल 2026 में IPL के बाद इसका दौरा करना पड़ेगा जो कि काफी लंबा समय हो जाएगा।
रोहित और विराट कि होगी टीम में वापसी :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2014 से बंग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है। लेकिन दौरे पर टीम कि पूरी कोशिश रहेगी की खिताब उसके नाम ही हो। इस लिए भारतीय टीम में विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ियों कि वापसी हो तय हैं। वही इस सीरीज के लिए BCCI टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाली है। वही T20 सीरीज कि बात करें तो वह 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली हैं।
सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैच में हो सकते टीम से बाहर :
सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम में शुरुआती मैचों में शामिल नहीं होंगे। दरअसल मैजूदा समय वह इंग्लैंड में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराने के बाद रिकवरी पर हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर भारतीय टीम कि कमान अक्षर पटेल संभालते हुए नजर आने वाले हैं। वही इस सीरीज में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि यह खिलाड़ी इस सीरीज से 13 दिन पहले इंग्लैंज के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल कर वापसी करेंगे।
ALSO READ:IND vs ENG, T20: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत ने गाड़ा झंडा, 25 रन से मिली बम्पर जीत