हाल में ही न्यूजीलैंड की टीम ने Team India को उनके ही घर में हरा दिया। जिसके बाद से ही इस टीम की चर्चा हर तरफ हो रही थी और हर कोई इस टीम की तारीफ कर रहा था। अब न्यूजीलैंड टीम के इस खिलाड़ी का नाम विवादित घटना से जुड़ गया। Team India को उनके घर में ही हराने वाली न्यूजीलैंड टीम का एक खिलाड़ी कोकेन का नशा करते हुए पाया गया है।
Team India से जीती लेकिन नशे से हार गई न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर अब कोकेन यूज का आरोप लगा था। जिसमें वो दोषी पाए गए, जिसके कारण ही अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 1 महीने के लिए के लिए बैन कर दिया है। ब्रेसवेल Team India के खिलाफ भले ही सीरीज का हिस्सा नहीं हो, लेकिन वो इस टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं।
डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 28 टेस्ट मैचों में 74 विकेट हासिल किए वहीं इसके साथ ही उन्होंने 568 रन भी बनाए। जिसके बाद डग ने 21 वनडे मैचों में 26 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है और 221 रन भी बनाया हैं। ब्रेसवेल ने वनडे क्रिकेट में एक अर्धशतक भी जड़ा है. इन सबके अलावा ब्रेसवेल ने 20 टी20 मैचों में 20 विकेट भी झटके हैं. ब्रेसवेल ने Team India के खिलाफ भी खेला है।
जानिए क्या है असली घटना की सच्चाई
दरअसल डग ब्रेसवेल डोमेस्टिक टी20 मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेल रहे थे, जहाँ पर उन्होंने वेलिंगटन के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके 21 रन देकर 2 विकेट भी झटका। इसके अलावा बल्ले के साथ भी उन्होंने 11 गेंद में 30 रन बना डाला। जिसके कारण ही उनकी टीम ने मैच में जीत दर्ज की।
इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कोकेन का सेवन किया था, जोकि जांच में भी सही पाया गया। स्पोर्ट्स इंटेग्रिटी कमीशन ने भी बताया की वो जांच में दोषी पाए गए थे। जिसके कारण पहले उनपर 3 महीने का बैन लगा जिसे बाद में कम करके 1 महीने का कर दिया गया।