IND vs AUS: ओपनिंग में केएल राहुल बाहर, अभिमन्यु को मौका, 2 स्पिनर, 3 पेसर को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI का हुआ ऐलान  

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच सीरीज के लिए अब महज 2 दिन से भी कम का समय है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. हालाँकि IND vs AUS पहले टेस्ट में भारत को बड़े-बड़े झटके लग रहे है. पहले मैच में खुद कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गये तो वही शुभमन  गिल चोटिल हो कर बाहर हो गये है. कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे है. ऐसे ओपनिंग से लेकर मिडिल आर्डर तक बल्लेबाजी के लिए किसी का भी जगह फिक्स नजर नहीं आ रहा है. इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और एक्सपर्ट भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुन रहे है. इसी बीच संजय मांजरकर ने भी पर्थ टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.

IND vs AUS के पहले मैच में ओपनिंग में केएल राहुल बाहर, अभिमन्यु को मौका

भारतीय टीम एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. उन्होंने इस टीम में ओपनिंग के लिए केएल राहुल को बाहर कर दिया है. बल्कि अभिमन्यु को IND vs AUS पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग के लिए चुना है जो यशस्वी के साथ उतरेंगे. वही उन्होंने इस टीम में 2 स्पिनर और 3 पेसर को भी चुना है. बल्कि सभी एक्सपर्ट 1 स्पिनर को मौका दे रहे है. उन्होंने अपनी टीम में केएल राहुल को ओपनर नहीं चुना वे चाहते हैं कि अभिमन्यु ईश्वरन ही ओपन करें, क्योंकि उनको इसी के लिए रखा गया है. दिग्गज ने नंबर 3 पर ध्रुव जुरेल को रखा है. बता दें, ध्रुव ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इसलिए भारतीय टीम में उनको मौका भी मिला है .

सरफराज खान बाहर, 2 स्पिनर, 3 पेसर को मौका

मांजरेकर ने IND vs AUS के पहले टेस्ट में सरफराज खान को मौका नहीं दिया है, जबकि केएल राहुल को नंबर 6 पर रखा है. सात पर वे रविंद्र जडेजा को चाहते हैं और 8 पर वे वॉशिंगटन सुंदर के साथ गए हैं। इनके अलावा तीन तेज गेंदबाजों को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है. जसप्रीत बुमराह के साथ उन्होंने मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चुना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संजय मांजरेकर की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

ALSO READ:IND vs ENG: बुमराह-शमी की एंट्री, पांड्या-नितीश को भी मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम फाइनल