एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ऐलान के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई तरह की हलचलें देखने को मिल रही हैं। अब खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर सिलेक्शन कमिटी में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में नए चीफ सिलेक्टर का नाम चर्चा में है।
BCCI में होगा बड़ा बदलाव
टीम इंडिया (Team India) की सीनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य एस शरथ का कार्यकाल अब पूरा हो चुका है। बीसीसीआई के अनुसार शरथ ने लगभग चार साल तक बतौर सेलेक्टर काम किया और इस दौरान कई अहम फैसले लिए।
उनकी अगुवाई में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौके मिले। अब बीसीसीआई की नजर नए सेलेक्टर पर है, जो उनकी जगह संभालेगा। यह भी चर्चा है कि एस शरथ को एक बार फिर जूनियर सिलेक्शन कमिटी का चीफ बनाया जा सकता है। इस फैसले से साफ है कि बीसीसीआई अनुभवी व्यक्तियों को दोनों स्तरों पर बनाए रखना चाहता है।
प्रज्ञान ओझा बन सकते हैं नया चेहरा
खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी में अब प्रज्ञान ओझा का नाम सबसे आगे चल रहा है। ओझा लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए स्पिन गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया। बीसीसीआई के रिकॉर्ड के अनुसार, 24 टेस्ट मैचों में ओझा ने 113 विकेट अपने नाम किए, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है।
बताया जा रहा है कि ओझा दक्षिण जोन से नेशनल सेलेक्टर के रूप में सीनियर कमिटी में शामिल होंगे और एस शरथ की जगह लेंगे। ओझा की क्रिकेट समझ और घरेलू क्रिकेट में गहरी पकड़ बीसीसीआई को इस पद के लिए उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है।
बीसीसीआई ने जारी किए आवेदन के नियम
बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नियमों के अनुसार किसी भी उम्मीदवार ने कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे मैच खेले होने चाहिए। साथ ही खिलाड़ी को कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लेना जरूरी है।
बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि चयनित उम्मीदवार किसी भी क्रिकेट समिति का पिछले पाँच सालों तक सदस्य नहीं रहा हो। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही आवेदन मान्य होगा। ऐसे में प्रज्ञान ओझा सभी मानकों पर खरे उतरते हैं और बीसीसीआई उन्हें नया चीफ सिलेक्टर बनाकर टीम इंडिया (Team India) के चयन में नई सोच जोड़ सकता है।