Posted inक्रिकेट, न्यूज

वर्ल्ड कप 2027 तक के Team India के नए वनडे कप्तान का ऐलान, गिल या रोहित नहीं इस खिलाड़ी को मिली कमान

वर्ल्ड कप 2027 तक के Team India के नए वनडे कप्तान का ऐलान, गिल या रोहित नहीं इस खिलाड़ी को मिली कमान

Team India अभी इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीतकर अपने नाम कर लिया हैं। जिसके साथ ही इंग्लैंड 1- 0 से आगे चल ही हैं। Team India की कप्तानी कर रहे शुभमन ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शानदार शतक लगाया था तो वहीं दूसरी पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं । लेकिन इस बीच ही Team India के खेलने में नए कप्तान को लेकर के चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है बीसीसीआई जल्द ही बड़ा फैसला लेते हुए 30 साल के इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती हैं।

वनडे क्रिकेट में Team India का कप्तान

दरअसल हम यहां बात किसी और कि नहीं बल्कि Team India के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की कर रहे हैं। जिनका वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे तो वही वनडे वर्ल्ड कप में भी श्रेयस टीम के लिए मैच विनिंग खिलाड़ी साबित हुए थे। हालांकि कप्तानी के दौरान भी श्रेयस ने केकेआर ट्रॉफी दिलाई थी और पंजाब किंग्स को भी फाइनल में पहुंचने का काम किया था और घरेलू क्रिकेट में भी श्रेयस के पास काफी अच्छे आंकड़े मौजूद हैं।

क्रिकेट के तीन फॉर्मेट के अलग कप्तान

बात अगर मौजूदा समय में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट की करें तो टीम इंडिया के पास तीनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान है। टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी जहां शुभमन संभाल रहे हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में टीम की कप्तानी है फिर रोहित शर्मा के हाथों में है। T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को T20 की कमान दे दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि वनडे फॉर्मेट की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंप जा सकती है।

इस वजह से गिल का नहीं होगा चयन

यह बात पहले से ही गौतम गंभीर साफ कर चुके हैं कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट के लिए एक अलग कप्तान नियुक्त किया जाए। ऐसे में गंभीर नहीं चाहेंगे कि गिल को टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट का कप्तान बनाकर उनके ऊपर ढेर सारा लोड डाला जाए। हालांकि टेस्ट में शुभमन गिल T20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर पर हेड कोच गंभीर क्या विचार करते हैं यह तो समय ही बताएगा।

ALSO READ:दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले भारत को लगा झटका, WTC POINT TABLE में बड़ा फेरबदल, यह टीम पहुंची नंबर, बांग्लादेश से पीछे भारत

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...