IND vs ENG: 25 साल के युवा कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: 25 साल के युवा कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम नए इरादे और नई शुरुआत की मंशा से मैदान में उतरने वाली है । दोनों देश के बीच टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी। जिसमें हर हाल में भारत को जीत हासिल करनी होगी। रोहित के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को रोहित के बिना ही मैदान में उतरना होगा। ऐसे में बीसीसीआई युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम के कप्तानी सौंप सकती है। जसप्रीत टीम के उप कप्तान बन सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लिए डालते हैं नजर-

Read More : IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले कोच गंभीर को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुए भारत के 3 खुंखार खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे पर गिल करेंगे कप्तानी

20 जून से खेली जाने वाली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी ज्यादा अहम है। इस सीरीज से पहले ही रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। जिसके बाद अब यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित के बाद बीसीसीआई युवा बल्लेबाज गिल को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो गिल कप्तानी के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि गिल रोहित की लीडरशिप में चैंपियंस ट्रॉफी में उप कप्तान भी रह चुके हैं।

बुमराह को मिलेगी उप कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के बाद बोर्ड कप्तान के लिए जसप्रीत बुमराह के नाम को आगे रख रही है। बीसीसीआई बुमराह को ही उपकर्ता नियुक्त करेगी भारतीय क्रिकेट बोर्ड कप्तान के तौर पर बुमराह का चयन वर्कलोड के कारण नहीं कर पा रही है। क्योंकि बुमराह चोट की वजह से कई सारे मैच नहीं खेल पाते हैं। जिस वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई सौंपना नहीं चाहेगी।

इंग्लैंड दौरे पर टीम में मौजूद होंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. सुदर्शन काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और लंबे वक्त के बाद करुण नायर की वापसी भी इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती है। नायर ने टूर्नामेंट में चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं वहीं विराट कोहली के साथ केएल राहुल ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में दिखाई देंगे। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो उसमें आकाशदीप हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, करुण नायर, देवदत्त पाडिक्कल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, धनुष कोटियन, हर्षित राणा।

Read More : Revealed: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मैच खेलकर संन्यास लेने वाले थे रोहित शर्मा, मगर इस वजह से लिया संन्यास