Team India में कई गेंदबाज आए और कई सारे चले गए, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे आए, जिन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी का परचम लहराया बल्कि भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाने में भी यह खिलाड़ी कामयाब रहे। बड़े-बड़े दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले Team India के इस गेंदबाज ने जमकर सुर्खियां बटोरी।
इतना ही नहीं उसे दौरान टीम के हेड कोच रहे ग्रेग चैपल ने 20 खिलाड़ी की प्रतिभा की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत का सबसे तेज गेंदबाज बता डाला कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं।
Team India के तेज गेंदबाज के कायल थे ग्रेग चैपल
Team India के लिए कई मुकाबले में मैच विनिंग की भूमिका निभाने वाले यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुनाफ पटेल हैं। मुनाफ पटेल की गेंदबाजी में अक्सर तेज स्पीड में सबसे पहले चर्चा बटोरी थी इतना ही नहीं टीम के तत्कालीन हेड कोच ग्रेग चैपल भी उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने मुनाफ की तारीफों के जमकर पल भी बंधे थे। मुनाफ को भारत का सबसे तेज गेंदबाज भी बता दिया था।
कभी शोएब अख्तर से की जाती थी तुलना
उस दौर में मुनाफ पटेल की तुलना अक्सर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से की जाती थी। ग्रेग चैपल मुनाफ पटेल की स्पीड से काफी ज्यादा प्रभावित थे, उनका काफी आश्चर्य था। मुनाफ पटेल को भारत के शोएब अख्तर के तौर पर देखा जाता था।
इतना ही नहीं मुनाफ पटेल की रफ्तार शोएब अख्तर जितनी नहीं थी, लेकिन ग्रेग चैपल का मानना था कि अगर मुनाफ पटेल अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, तो वह जल्द ही वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ा हथियार बन सकते हैं।
गुमनामी के चलते खत्म हुआ क्रिकेट करियर
2011 का वर्ल्ड कप मुनाफ पटेल के लिए सबसे यादगार पलों में से एक है। इस टूर्नामेंट में मुनाफ ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और आठ मैचों में 11 विकेट भी लिए हालांकि उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 40 रन के नुकसान पर दो विकेट लिए और भारतीय टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई।
इतना ही नहीं उसे समय मुनाफ पटेल को भारतीय टीम की गेंदबाजी कोच ने छुपा रुस्तम भी कहा था, लेकिन वर्ल्ड कप साल के बाद इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर कहीं खो सा गया। क्रिकेट से संन्यास के बाद मुनाफ आईपीएल की कई टीमों में कोचिंग भी कर रहे हैं वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
Read More: IND vs ENG टेस्ट सीरीज में दूसरे करुण नायर की हुई एंट्री, 8 साल बाद दोबारा टीम का बनेंगे हिस्सा