भारत (Team India) और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा में खेला गया. जहां पहला मैच टाई हो चूका था वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरा मैच आज खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) ने भारत के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम हासिल करने में असमर्थ रही.
भारतीय टीम (Team India) 138 रनों पर आलआउट हो गई और भारतीय टीम को 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने नये कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहला सीरीज 0-2 से गंवा दिया है.
श्रीलंका के शुरुआती 3 बल्लेबाजों ने खड़ा किया Team India के सामने विशाल स्कोर
टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका के लिए आज फिर पथुम निशांका और अविष्का फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत किया. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अक्षर पटेल ने पथुम निशांका को 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा.
इसके बाद इस साझेदारी को अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने संभाला और दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अपना पहला मैच खेल रहे रियान पराग ने अविष्का फर्नांडो को 96 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और उन्हें शतक नहीं बनाने दिया.
श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली, वहीं अंत में कामिंदु मेंडिस ने अंत में 23 रन बनाए, जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 248 रन बनाए.
भारत (Team India) के लिए सबसे ज्यादा विकेट डेब्यू करने वाले रियान पराग ने लिया, उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया.
भारत की बल्लेबाजी पहले 2 मैचों की तरह आज भी बिखरी
श्रीलंका द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आज भी खराब रही. भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो सिर्फ 6 रन ही बना सके. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी आज बड़ी पारी नहीं खेल सके और 20 गेंदों में 35 रन बनाकर चलते बने.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (20 रन), रियान पराग (15 रन) और वाशिंगटन सुंदर ने (30 रन ) बनाए, वहीं 7 बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नहीं छु सके और भारतीय टीम तीसरे वनडे में 110 रनों से हार गई. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से ये सीरीज अपने नाम कर लिया है.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट दुनिथ वेलालागे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, वहीं महीश तीक्ष्णा और जेफ्री वेंडरसे ने 2-2 विकेट झटके.