बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए Team India ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इंडिया टीम और इंडिया ए के बीच पर्थ टेस्ट मैच से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया। जहाँ पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ प्लेयर्स बुरी तरह से फेल भी हो गए। जसप्रीत बुमराह ने अपने घातक स्विंग गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान किया है।
Team India कर रही है BGT सीरीज की तैयारी
पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले जब Team India इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने उतरी तो पहला दिन यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड़ के नाम रहा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़कर खुद को साबित किया। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्ले से अहम योगदान नहीं दे सके। हालांकि फिल्डिंग के दौरान विराट कोहली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने स्विंग गेंदबाजी से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया। बुमराह ने अपने शानदार गेंदबाजी से देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने भी अपनी गेंदबाजी से बड़ा प्रभाव डालकर दिखाया है। बल्लेबाजों ने हालांकि टीम को बहुत ज्यादा निराश किया है। कोहली ने जब सिराज की गेंद पर शानदार कैच पकड़ा तो पूरी टीम जश्न मनाती दिखी।
यशस्वी जायसवाल ने भी की ठीक-ठाक गेंदबाजी
हेड कोच गौतम गंभीर हमेशा परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं। जिसके कारण ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से लेग स्पिन भी कराई थी। हालांकि यशस्वी जायसवाल के गेंद पर ईशान किशन ने जमकर अटैक किया। वहीं सरफराज खान ने भी जायसवाल के खिलाफ जमकर रन बनाया।
शुभमन गिल और केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण ही अब Team India बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रही है। इस बीच अभिमन्यु ईश्वरन के भी बल्ले से रन नहीं बने हैं। ऐसे में टीम इंडिया अभी तक यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार की तलाश कर रही है। जोकि साईं सुदर्शन भी अब बन सकते हैं।