IND vs ENG Test Series Time
भारत और इंग्लैंड सीरीज इस समय से होगा शुरू, जानिए कब और कैसे देख सकते हैं इस सीरीज को लाइव

Team India, IND vs ENG series Time: 20 जून से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। इसी के साथ ही BCCI ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उप कप्तान का पद सौंपा गया है।

तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे से जुड़ी कुछ खास जानकारी देते हैं और बताते हैं कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के मुकाबले कितने बजे से खेला जाने वाला है।

20 जून को होगा IND vs ENG सीरीज का आगाज

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) IPL 2025 का 18वां सीजन खत्म होने के बाद 6 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। जहां 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी, लेकिन इसके पहले दो चार दिन के मैच भी खेले जाने वाले हैं, जिसमें कई सारे खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे, जिसके बाद पूरी टीम का ध्यान इंग्लैंड दौरे पर होगा।

जिसका पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाने वाला है, जिसका एक अलग ही इतिहास रहा है। वहीं इस मुकाबले के मैच के समय की बात करें तो वह भारतीय समय के हिसाब से 3:30 पर शुरु होगा। वहीं इससे 30 मिनट पहले यानी की 3 बजे टॉस होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में टॉस केवल पहले ही दिन होगा बाकी के दिनों में 3:30 से मैच शुरु कर दिया जाएगा। इसी के साथ अगर बारिश होती है तो समय बदल भी सकता है।

इंग्लैंड सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का है हिस्सा

इंग्लैंड सीरीज के मुकाबले 20 जून से शुरु होकर 4 अगस्त तक चलने वाले हैं, जो कि काफी ज्यादा लंबा समय है, लेकिन इस सीरीज की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि सीरीज के सारे मुकाबले एक ही समय पर खेले जाने वाले हैं।

वहीं यह सीरीज भारत (Team India) और इंग्लैंड के काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की पहली सीरीज होगी।

इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, KL राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ALSO  READ: 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में जगह पाने के थे हकदार, अजित अगरकर ने निकाली दुश्मनी नही दिया मौका