team india zimbabwe tour 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब खत्म हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) आज बारबाडोस से भारत के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही आज टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बीच ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले ही भारतीय टीम ने टीम में बड़ा बदलाव किया है.

आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में धमाल मचाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को टीम से बाहर कर टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India में हुआ बदलाव

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने इस आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 303 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था, लेकिन अब बीसीसीआई ने अपना फैसला बदल दिया है और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत को 3 मैचों में विजय दिलाने वाले शिवम दुबे को टीम इंडिया में जगह दी है.

6 जुलाई से होगी जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत

भारत के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 6 जुलाई 2024 से होगी. भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उड़ान भर दी है. टीम इंडिया (Team India) में शिवम दुबे एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा हैं. उनके अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह समेत सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम का कप्तान भी बदलने वाला है. जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे से वापस आएगी तो टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India का अपडेटेड स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे.

ALSO READ: ‘पिछले छह महीने में मैं एक शब्द…’ टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक हुए हार्दिक पंड्या, आलोचकों को दिया करारा जवाब