team india updated squad against zimbabwe

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) दौरे पर है. भारतीय टीम (Team India) आज नये कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और नये कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई है. हालांकि जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम ने टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम में 3 खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) दौरे पर जगह दी है.

आइये जानते हैं इस खबर में कि कौन से खिलाड़ी बाहर हुए हैं और किन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में जगह दी गई है.

जिम्बाब्वे दौरे पर इन 3 खिलाड़ियों की हुई Team India में एंट्री

बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले एक बड़ी घोषणा की है. बीसीसीआई ने बताया है कि टीम में 3 नये खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि

‘पुरुष सेलेक्टर्स कमिटी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है.’

गौरतलब है कि शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन भारत की आईसीसी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, ये तीनो ही खिलाड़ी प्राकृतिक आपदा में फंसने की वजह से अब तक भारत नहीं लौटे हैं, लेकिन जैसे ही ये खिलाड़ी भारत लौटेंगे वो तुरंत हरारे के लिए रवाना होंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India का शेड्यूल

पहला टी20 – शनिवार, 6 जुलाई
दूसरा टी20 – रविवार, 7 जुलाई
तीसरा टी20 – बुधवार, 10 जुलाई
चौथा टी20 – शनिवार, 13 जुलाई
पांचवां टी20 – रविवार, 14 जुलाई

जिम्बाब्वे दौरे के पहले और दूसरे टी20 के लिए Team India

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे दौरे के बाकी 3 टी20 के लिए Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे.

मुख्य कोच: वीवीएस लक्ष्मण

ALSO READ: गौतम गंभीर नहीं ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया कोच, बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की जगह भेजा जिम्बाब्वे