भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में है और वहां से वापस आने के बाद टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेलनी है. इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नही हुआ है. हालांकि जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाड़ 2 अलग-अलग कप्तान के साथ उतरने वाली है.
भारतीय टीम (Team India) में कई बड़े बदलाव भी दिखने वाले वाले हैं. भारतीय टीम में लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी हो सकती है. वहीं वनडे में टीम में अलग कप्तान तो टी20 में अलग कप्तान देखने को मिलेगा.
वनडे में ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेलेगी. भारतीय टीम के पास चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) से पहले ये अंतिम वनडे सीरीज होगी ऐसे में भारतीय टीम एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी, जो चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज को अभ्यास के तौर पर देखेगी.
वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथो में हो सकत है, तो लंबे समय बाद वनडे में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है, वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी 1 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
टी20 में ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान
अगर टी20 सीरीज की बात करें तो टी20 में टिम्म इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथन में ही रहेगी. सूर्यकुमार यादव का अब तक टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, बतौर कप्तान अब तक वो एक भी टी20 सीरीज नही हारे हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद जब से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, उन्होंने बस अपनी कप्तानी में 1 मैच गंवाया है, वहीं भारतीय टीम अब तक 15 मैचों में से सिर्फ 2 मैच हारी है.
टी20 टीम में शिवम दुबे, संजू सैमसन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पंड्या को मौका मिल सकता है. दोनों ही फ़ॉर्मेट में हार्दिक पंड्या को मौका मिलना तय है और वही दोनों ही फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के उप कप्तान भी हो सकते हैं.