भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वहां मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है, वहीं बाकी के खिलाड़ी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अकेले ही कंगारू गेंदबाजो के नाक में दम कर रखे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक 4 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. हालांकि टीम इंडिया को बस 1 और गेंदबाज की कमी खल रही है, जो जसप्रीत बुमराह की तरह विकेट झटक सके.
अब भारतीय टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में एक ऐसा गेंदबाज मिल चुका है, जो 155kmph की अधिक स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है. भारतीय फैंस इस गेंदबाज को अगला जसप्रीत बुमराह मान रहे हैं.
Jasprit Bumrah: युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रखी है धमाल
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि रेलवे की तरफ से खेलने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने गेंदबाजी से आतंक मचा रखा है. युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 2 मैचों में 6 विकेट झटके हैं, इस दौरान उन्होंने हर मैच में 3-3 विकेट झटका है.
इस दौरान ये युवा खिलाड़ी 155 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है और सटीक लाइन लेंथ की वजह से गेंदबाजी कर रहा है और इसी वजह से इस खिलाड़ी की तुलना जसप्रीत बुमराह से हो रही है.
युवराज सिंह के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े हैं शानदार
युवराज सिंह ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2021 में रेलवे के लिए की थी. इस दौरान युवराज सिंह ने पिछले 2 सालो में 22 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 12 लिस्ट ए और 17 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो 22 फर्स्ट क्लास मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 57 विकेट झटके हैं.
वहीं 12 लिस्ट ए मैचों में युवराज के नाम अब तक 22 तो टी20 फ़ॉर्मेट में इस खिलाड़ी के नाम कुल 26 विकेट झटके हैं. यही वजह है कि इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का अगला जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) माना जा रहा है.
ALSO READ: IPL 2025 के लिए KKR के कप्तान-उपकप्तान हुए फाइनल? लगातार दूसरी बार टीम को जिताएंगे ख़िताब