ICC T20 WORLD CUP 2024 WINNERS TEAM INDIA

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को हराकर टीम इंडिया (Team India) ने 17 सालों बाद टी20 विश्व कप जीता है. इसके साथ ही भारतीय टीम तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसके नाम कम से कम 2 टी20 विश्व कप हैं. भारत ने आईसीसी ट्रॉफी भी 11 सालों बाद जीती है. ऐसे में भारतीय फैंस और खिलाड़ियों के खुशी का ठीकाना नहीं था.

भारतीय टीम ने ट्रॉफी के साथ ही हैंडसम ईनामी राशि भी अपने नाम की है. भारत के साथ साउथ अफ्रीका टीम को भी भारी भरकम ईनामी राशि मिली है. आइए जानते हैं किस टीम को आईसीसी से कितने रूपये की ईनामी (ICC T20 World Cup 2024 Prize Money) राशि मिली है.

ICC ने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को बांटे 93.5 करोड़ रूपये

आईसीसी (ICC) ने इस टी20 विश्व कप की ईनामी राशि पिछले साल से बढ़ा कर 93.5 करोड़ रूपये कर दी है. यानि की इस बार टी20 विश्व कप की ईनामी राशिद पहले से डबल हो गई है. आईसीसी ने सिर्फ विश्व विजेता भारत या फिर उप विजेता साउथ अफ्रीका को ही नहीं बल्कि बाकि की 18 टीमों को भी ईनामी राशि प्रदान की.

आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप 2024 में हर बार 12 या 16 टीमें हिस्सा लेती थीं, लेकिन इस बार 20 टीमों ने टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था और इसी वजह से आईसीसी ने ईनामी राशि भी बढ़ा दी थी.

आईसीसी ने पॉइंट्स टेबल (ICC Points Table) के हिसाब से 9वें से लेकर 12वें नंबर पर रहने वाली टीमों को करीब 2.06 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी. वहीं, 13 से 20वें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए दिए.

भारत और साउथ अफ्रीका को मिले इतने करोड़ रूपये

आईसीसी ने इस बार टी20 विश्व विजेता टीम और उप विजेता टीम पर जमकर पैसे लुटाए हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को आईसीसी ने 20.6 करोड़ रुपये दिए हैं, तो वहीं उप विजेता साउथ अफ्रीका को 10.6 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीम पर भी खूब पैसों की बारिश हुई. अफगानिस्तान-इंग्लैंड की टीम को करीब 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई है, जबकि सुपर 8 में पहुंचने के बाद बाहर होने वाली  वेस्टइंडीज, यूएसए, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3.17 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई है.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, महेंद्र सिंह धोनी ने दिया भारत को विश्व कप जीतने की बधाई तो कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे जताया आभार