TEAM INDIA से कटा Gautam Gambhir और उनके स्टाफ का पत्ता, दुबारा इस दिग्गज को बनाया जायेगा भारत का नया कोच
TEAM INDIA से कटा Gautam Gambhir और उनके स्टाफ का पत्ता, दुबारा इस दिग्गज को बनाया जायेगा भारत का नया कोच

TEAM INDIA का अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो चुका है भारत ने सीरीज 1-3 से गंवा चुकी है. भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी भी मौजूदा रहे लेकिन हार ही नसीब हुई. पहला मैच जीतने के बाद बाद हर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ही दबदबा दिखाया. पहले मैच में जीत उसके बाद हार , तीसरे में ड्रा और चौथे में भारत की हार पांचवे में भारत ने घुटने टेक दिए और भारत बुरी तरह से सीरीज में हार मिली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ TEAM INDIA अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट इतिहास में पहली बार क्लीनस्वीप हुआ. वही 10 साल बाद भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाया. यह सब गंभीर के कोच बनने के बाद ऐसी हार मिल रही है. आइसे उनके और कोचिंग स्टाफ पर बहुत सवाल भी उठे है.

TEAM INDIA से Gautam Gambhir का कटा पत्ता

अब भारत स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम (TEAM INDIA) इंग्लैंड से भिड़ेगी. जहाँ 5 टी20 मैच खेली जायेगी. इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर उनके स्टाफ की जगह दुबारा वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में लक्ष्मण को जिम्मेदारी दी गयी थी. जिसके बाद भारतीय टीम (TEAM INDIA) शानदार जीत हासिल की थी अब इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्ही को कोच बनाया जा सकता है. वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं वह अकसर हेड कोच की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के कोच बनकर जाते है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे खेली जानी है इसके बाद TEAM INDIA चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. इसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होना है सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. चौथा मुकाबला इसी सीरीज का पुणे में होना है, जो 31 जनवरी को होगा है. वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा. टी20 के सारे मुकाबले 7 बजे खेले जायेंगे.

ALSO READ:IND vs AUS: “हम आज भी…” 1-3 से मिली शिकस्त के बाद जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, इन्हें बताया शर्मनाक हार का जिम्मेदार