Gautam Gambhir Team India BCCI ICC CT 25
गौतम गंभीर जिद्द पर अड़े, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन 2 बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर!

Gautam Gambhir: 19 फरवरी से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच मैच से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो रही है. भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है, भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम शामिल होने वाली हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलने वाली है.

भारतीय टीम के दुबई पहुंचने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी टीम चुन ली है. गौतम गंभीर ने अपनी टीम में जिन 11 खिलाड़ियों को चुना है, उसमे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे खिलाड़ी मौजूद हैं. आइए जानते हैं कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी है.

Gautam Gambhir ने इन बल्लेबाजों को चुना

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलने वाली है, जिसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया फाइनल कर ली है. गौतम गंभीर ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाया था.

वहीं नंबर 3 पर गौतम गंभीर ने विराट कोहली और नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को चुना है. इसके अलावा उन्होंने बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका देने का फैसला किया है. इसके अलावा बतौर आलराउंडर गौतम गंभीर ने 4 खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है.

गौतम गंभीर ने बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा को मौका देने का फैसला किया है.

गौतम गंभीर ने इन गेंदबाजों को दिया मौका

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर गेंदबाज अपनी टीम में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका देने का फैसला किया है.

वहीं बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा खेलते हुए नजर आयेंगे, जो अर्शदीप सिंह की मदद करेंगे. वहीं बतौर स्पिन आलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल, कुलदीप यादव की मदद के लिए मौजूद रहेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए चुनी गई गौतम गंभीर की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ऑफ डेथ में है टीम इंडिया, इतने मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बनेगा भारत!