Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को शुरु होने में अब केवल 2 दिन का समय बाकी रह गया है। जिसके लिए सभी 8 टीमें तैयारी में लगी हुई है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में दुबई भी पहुंच गई है। जहां पर वह 10 सितंबर को अपना पहला मैच दुबंई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है। फैंस को इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार है।
इस टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। खास बात तो यह है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में GT, PBKS और SRH जैसे IPL टीमों के खिलाड़ियों को भी शामिल होने का सुनहरा मौका प्राप्त हुआ है। तो आइए आपको भी इस सीरीज के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के बारे में जानकारी देते हैं।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं Team India के नए वनडे कप्तान
IPL 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी टीम के लिए काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को फाइनल मुकाबले तक पहुंचाया था, लेकिन टीम को निराशा हाथ लगी थी।
दरअसल इस सीजन RCB ने पंजाब को 6 रनो से हार का सामना कराया था। लेकिन श्रेयस अय्यर के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान पद के लिए नियुक्त कर सकती है।
GT के कप्तान गिल को भी ODI के लिए Team India में मिलेगा मौका
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाने वाला है। उसमें उप कप्तान पद के लिए युवा और विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल को नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल शुभमन गिल ने IPL में तो कमाल का प्रदर्शन दिखाया ही था।
इसी के साथ ही हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार नजर आया था। इस सीरीज में शुभमन गिल ने अपना नाम दोहरा शतक भी लगाया था।
SRH के खिलाड़ी को भी मिला मौका
IPL में SRH टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी और टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाने वाला है। जो कि एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो उसमें श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।