इंग्लैंड के खिलाफ Team India को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला करारी शिकस्त के साथ हारना पड़ा। खराब गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग के चलते Team India को लीड्स के मुकाबले में हार मिली थी। जिसके बाद Team India दूसरे मुकाबले में जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।
दूसरा मुकाबला जीत इंग्लैंड के साथ बराबरी की कोशिश में Team India ने इस मुकाबले से पहले अपने खेमे में कई बड़े बदलाव किए हैं। टीम के दो घातक गेंदबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
दूसरे मुकाबले से पहले बदली Team India
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए। जिसमें गेंदबाजी क्रम में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस बात को पहले ही साफ कर चुके थे कि बुमराह वर्कलोड के चलते पूरे पांच टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे।
उनको सीरीज के दो मुकाबले में आराम दिया जाएगा। उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अच्छी गति और उछाल के साथ न सिर्फ बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। बल्कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू भी दर्ज कराएंगे।
हेड कोच ने इस गेंदबाज को किया टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबले खेलने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन ने बड़ा फैसला लेते हुए हर्षित राणा को टीम से रिलीज कर दिया है। हर्षित को टीम इंडिया के साथ अभ्यास मुकाबले में नहीं देखा गया था।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के लिए टेस्ट के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में जोड़ने से पहले बीसीसीआई की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि
“पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लिस्ट में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इंडिया ए का हिस्सा रह चुके राणा पहले से टेस्ट की तैयारी में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। “
बीसीसीआई हर्षित की जगह टीम में आकाशदीप या फिर कुलदीप यादव को मौका दे सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह