Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मैच खेलने के लिए दुबई पहुंच चुकी है। जहां पर टीम अपने पहले मैच के लिए तैयारी करती हुई नजर आ रही है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर 2025 से होने वाला है, जिसके लिए अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है।
वहीं भारतीय टीम (Team India) अपना पहला मुकाबला एशिया कप के दूसरे दिन यानी कि 10 सितंबर को दुबंई के साथ खेलने वाली है। लेकिन हाल ही मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी मिली है कि BCCI के द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
तो आइए आपको भी इसके बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं। इसी के साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी के बारे में भी बताते हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है Team India की कप्तानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली यह T20 सीरीज अभी नही बल्कि सितंबर 2026 में खेली जाने वाली है। जिसके लिए बोर्ड ने टीम मे शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करना शुरु कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज में T20 प्रारुप में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव नही रहेंगे, जिसके लिए इस सीरीज के लिए टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी जा सकती है। दरअसल बीते समय में ऋतुराज ने भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
BCCI ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का चुनाव करते हुए इस बारे में जानकारी दी है कि इस सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाने वाला है। जो कि IPL में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए हैं।
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी और तिलक वर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं IPL में वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी टीम के लिए काफी कमाल की गेंदबाजी की, इसलिए वरुण को भी टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका प्रदान किया जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित Team India
आफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों कि T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो उसमें ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा (उप कप्तान), जितेश शर्मा( विकेटकीपर) संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।
ALSO READ: दिनेश कार्तिक ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट T20I Playing XI, भुवनेश्वर को दिया जगह, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान