Team India को छोड़ने वाले इस खिलाड़ी पर करोड़ो की होगी बारिश, भारत के बल्लेबाजो को किया है जमकर परेशान
Team India को छोड़ने वाले इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में होगी करोड़ो की बारिश, 4 टीमों की है नजर!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अब तक 1574 खिलाड़ियों ने अपना दर्ज कराया है। जिनके किस्मत का फैसला सऊदी अरब के शहर जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इस बार Team India को छोड़ने वाले इस भारतीय की किस्मत का भी फैसला होना है, जिसमें इस साल ही भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था।

Team India को धोखा देकर अब आईपीएल खेलने की तैयारी

टी20 विश्व कप 2024 की जब शुरूआत हुई तो सभी की नजर होस्ट यूएसए की टीम पर भी। जिसमें भारतीय मूल के कई खिलाड़ी मौजूद है। हालांकि इस बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने किया, जिसके कारण ही वो अब आईपीएल 2025 में भी खेलना चाहते हैं। साल 2010 में सौरभ ने Team India के लिए अंडर-19 विश्व कप भी खेला था। जिसके बाद वो घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेले।

जहाँ पर जब उन्हें अपना भविष्य नहीं दिखा तो उन्होंने यूएसए जाने का फैसला कर लिया। जिसके बाद अब वो वहां के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन वाले सौरभ ने Team India के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। सौरभ ने बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था।

शानदार रिकॉर्ड रखते हैं सौरभ नेत्रवलकर

भारतीय मूल के होने के बाद भी अब सौरभ नेत्रवलकर आईपीएल 2025 में विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उन्हें अब Team India का हिस्सा नहीं होना खल रहा होगा। अब सौरभ नेत्रवलकर को उम्मीद होगी कि उनको मुंबई इंडियंस की टीम खरीदे, जोकि उनके दोस्त सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की भी टीम है।

हालांकि उन्हें प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स और काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद अपने साथ जोड़ना चाहती है। 32 साल के सौरभ नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 36 टी20 मैच में 36 विकेट अपने नाम किया है। नेपाल के खिलाफ अपने आखिरी मैच में सौरभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी झटके हैं।

ALSO READ: Prithvi Shaw और सरफराज खान ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ 75 लाख क्यों रखा अपना बेस प्राइज, वजह आई सामने