Jay Shah Team India

Team India: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जय शाह जिन्होंने 1 दिसंबर से आईसीसी में अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली है अब उनके जाने के बाद टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाली है, जहां देखा जाए तो टेस्ट से लेकर टी-20 फॉर्मेट तक हर तरफ टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का दबदबा नजर आ रहा है. चाहे सीनियर खिलाड़ी हो या फिर युवा खिलाड़ी हो, हर किसी ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है.

अब इसी बीच तीन ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री होगी, जिन्हें काफी लंबे समय से टीम से बाहर रखा गया और इस लिस्ट में 25 साल का एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी शामिल है, जिन्हें कभी सहवाग और तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों से तोला जाता था.

पृथ्वी शॉ की हो सकती है Team India में वापसी

काफी लंबे समय से पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है. इसके बावजूद भी वह कई तरह के विवादों में हमेशा उलझते रहते हैं, लेकिन हाल ही में फिटनेस का हवाला देते हुए मुंबई की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह के जाने के बाद अब पृथ्वी शॉ को दोबारा से टीम के लिए बुलावा आ सकता है.

वेंकटेश अय्यर को मिलेगा मेहनत का फल

आईपीएल 2025 के नीलामी में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड रुपए में रिटेन किया है, लेकिन इस खिलाड़ी को भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है, लेकिन वेंकटेश अय्यर टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में दोबारा से मौका मिल सकता है. अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए आगे का रास्ता और भी आसान हो जाएगा.

रजत पाटीदार के पास है मौका

स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी रजत पाटीदार ने कई दफा अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

जब भी उन्हें मौका मिलता है वह फ्लॉप हो जाते हैं, जहां आईपीएल 2025 में उन्हें अपने आप को साबित करना होगा, जिसके बाद दोबारा से वह टीम इंडिया की जर्सी में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

ALSO READ: Jay Shah: जय शाह के सचिव पद से इस्तीफा देते ही खत्म हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, शाह की वजह से मिल रहे थे लगातार मौके