team india t20 world cup

TEAM INDIA: टी20 विश्व कप को शुरू होने में महज एक दिन का समय शेष है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका और यूएस के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (TEAM INDIA) अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला TEAM INDIA के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आयरलैंड की टीम में कुछ खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। आईये जानते है आयरलैंड के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

1. जार्ज डाॅकरेल (George Dockrel)

आयरलैंड के तेज गेंदबाज जार्ज डाॅकरेल बडे ही खतरनाक गेंदबाज है। वें कभी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं, उन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप में एक ही ओवर में सचिन तेंदुलकर और एस धोनी को आउट कर हैरान कर दिया था। वें इस साल भी वह भारतीय टीम (TEAM INDIA) के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। वे आयरलैंड के लिए 135 मैचों की 93 पारियों में 22.95 की औसत से 83 विकेट निकाल चुके हैं। 88 पारियों में 19.73 की औसत से 1085 रन भी बनाए हैं। वो अपनी टीम को निचले क्रम में आकर बल्ले से अहम योगदान देते।

2. पाॅल स्टर्लिंग (Paul Stirling)

आयरलैंड के बल्लेबाज का पाॅल स्टर्लिंग बड़े ही खतरनाक बल्लेबाज है। उन्होंने आयरलैंड के लिए कई मैचों में बेहतरीन पारियां खेली। वें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। उन्होंने आयरलैंड के लिए 142 टी20 मुकाबलों की 141 पारियों में 27.4 की औसत से 3589 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में वो 1 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.43 का है, जबकि  41 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 32.35 की औसत से 20 विकेट भी निकाले हैं।

3. जोशुआ लिटिल (Joshua Little)

जोशुआ लिटिल आयरलैंड के जाने-माने गेंदबाज हैं, वह पिछले दो सालों से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी अपना लोहा बनवा चुके हैं। जोशुआ लिटिल ने अपने करियर में अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान 65 पारियों में 23.26 की औसत से 78  विकेट निकाले हैं। खास बात ये है कि जोशुआ ने 7.45 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।

ALSO READ:ICC T20 WC, Rohit Sharma: जीत के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा ने बताया, क्यों ऋषभ पंत को करायी नंबर 3 पर बल्लेबाजी

भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान! रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग, जायसवाल-चहल हुए बाहर, मांजरेकर ने किया ऐलान

गौतम गंभीर के आते ही टी20 टीम से कट जायेगा ये 3 खिलाड़ी का पत्ता! नेम-फेम से टीम इंडिया में काटते थे मौज