आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) ने अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन टीम इंडिया को अभी भी ग्रुप लीग का एक मैच खेलना है, जिसमे भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से 2 मार्च को होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, क्योंकि भारतीय टीम को इस मैच के बाद सेमीफाइनल मैच खेलना है.
भारतीय कोच ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि टीम इंडिया (Team India) इस मैच के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं भारतीय कोच ने प्लेइंग 11 को लेकर क्या कहा है.
मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को आराम दे सकती है Team India
भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ कल अपना लीग मैच का अंतिम मैच खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम को 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलना है. भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सेमीफाइनल से पहले अपने कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दे सकती है, वहीं कल प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल ने कहा कि शायद ऐसा न हो.
भारतीय कोच ने अब तोड़ी अपनी चुप्पी
भारतीय टीम (Team India) के कोच डोएशेट कहा कि भारतीय टीम की पहली प्राथमिकता इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बिना कोई मैच हारे पहुंचना है. उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर हार मिली तो टीम का मनोबल कम होगा ऐसे में भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल खेलना चाहती है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे.
भारतीय कोच डोएशेट ने इस दौरान कहा कि
“हमने दो कठिन ट्रेनिंग सेशन किए.इसलिए यही तैयारी है. बेंच स्ट्रेंथ के बारे में मुझे लगता है कि प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे पास दूसरे मैच (4 मार्च को सेमीफाइनल) के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हों और पूरी तरह से फिट हों. लेकिन हम उन्हें अगले दो दिनों तक आराम भी नहीं देना चाहते. इसलिए बैलेंस को सही करने के लिए हम शायद गेंदबाजी को थोड़ा सा बांटने की कोशिश करें, लेकिन हम निश्चित रूप से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीतना चाहते हैं. हम उस गति को बनाए रखें और जाहिर है कि ग्रुप में टॉप पर भी रहना है. इसलिए चयन के लिए मैंने अभी जिन दो चीजों पर बात की, उनके संतुलन के बारे में सोचा जाना चाहिए.”