Posted inक्रिकेट, न्यूज

कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को नहीं करते हैं बिलकुल पसंद, लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नही देते मौका, सिर्फ पानी पिलाते आता है नजर

Gautam Gambhir Team India BCCI IND vs ENG TEST
कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को नहीं करते हैं बिलकुल पसंद, लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नही देते मौका, सिर्फ पानी पिलाते आता है नजर

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के 3 मैच खेल जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को केवल 1 मैच में ही जीत मिली है। वहीं अब इस सीरीज का 24 जुलाई से चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद मैदान में उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 358 रन बना कर ऑलआउट हो गई।

इस स्कोर को पूरा करने के लिए इंग्लैंड बल्लेबाजों ने 120 ओवर में 500 रन बोर्ड पर 45 रन लगा दिए हैं। लेकिन फैंस चौथे मैच के लिए जिस टीम को चुना गया है, उससे खुश नही हैं। दरअसल चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बेहतरीन खिलाड़ी को शामिल नही किया गया है। इस खिलाड़ी को पहले मैचों में भी BCCI ने जगह नही दी थी, तो आइए हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Team India में खेलने का हकदार है ये खिलाड़ी

भारतीय टीम (Team India) पहले तीन मैचों में केवल 1 मैच में ही हासिल कर पाई है, जिसके बाद अब टीम को किसी भी हालत में चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी और सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी होगी, लेकिन अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है टीम के हाथों से इस सीरीज का खिताब पूरी तरह से निकाल जाएगा।

चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीतने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है, लेकिन सफलता नही मिल रही है। वहीं फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल BCCI ने इस टेस्ट सीरीज में अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को भारतीय टीम (Team India) नही किया है। जो कि टीम के काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाने कि क्षमता रखता है। फैंस इस बात कि उम्मीद लगाए हुए बैठे थे कि टीम के चयनकर्ता खिलाड़ी को चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर देंगे, लेकिन फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। क्योंकि BCCI ने उन्हें इस बार भी नजरअंदाज कर दिया।

अभिमन्यु ईश्वरन अब तक कर रहे हैं इंतजार

फैंस के साथ ही खिलाड़ी में सीनियर भारतीय टीम (Team India) में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी को मौका ही नही दिया जा रहा है।

हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि अभिमन्यु को घरेलू क्रिकेट में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए अच्छा अनुभव भी है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल होने का मौका नही दिया जा रहा है। जिससे फैंस काफी ज्यादा निराश हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन का क्रिकेट करियर

अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट में प्रदर्शन कि बात करें तो खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम (Team India) के लिए कुल 103 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले है जिसमें खिलाड़ी ने 48.70 कि औसत से अपने खाते में 7841 रन जोड़े हैं।

इसी के साथ ही इन 103 मैचों कि 177 पारियों में खिलाड़ी ने 27 बार शतक और 31 बार अर्द्धशतकीय पारी भी खेली है। इस बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन के बाद भी BCCI उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका ही नही दे रही है।

ALSO READ: बुमराह को आराम, ईशान किशन को मौका, पंत, करूण नायर और आकाशदीप बाहर, 5वें टेस्ट मैच के लिए अपडेटेड भारतीय टीम

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...