Gautam Gambhir : भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभी दूसरा टेस्ट मुकाबले खेलने में व्यस्त है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। जहां पहली पारी में टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 587 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड को अच्छा खासा बड़ा स्कोर दिया है। हालांकि टीम के लिए कप्तान गिल ने शानदार पारी खेली। लेकिन इस बीच कोच Gautam Gambhir ने टीम के दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका देते हुए भारत की वापसी करा दी हैं।
कोच Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को दिया बड़ा झटका
TEAM INDIA के हेड कोच Gautam Gambhir ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए हर्षित राणा को बड़ा झटका देते हुए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दे कि हर्षित बीसीसीआई मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन बाद में उन्हें टीम में मौका दिया गया पहले टेस्ट मुकाबले से पहले वह अभ्यास करते हुए भी दिखाई दिए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबला से खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने जारी की थी प्रेस रिलीज
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के लिए टेस्ट के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में जोड़ने से पहले बीसीसीआई की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि
“पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लिस्ट में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इंडिया ए का हिस्सा रह चुके राणा पहले से टेस्ट की तैयारी में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। ”
इंग्लैंड के खिलाफ जुरेल को नहीं मिलेगा मौका
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है ध्रुव जुरैल का जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। दरअसल टीम में ऋषभ पंत के रूप में पहले से ही विकेटकीपर मौजूद है। ऋषभ पंत टीम के लिए कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। ऐसे में जुरेल के लिए टीम में प्लेइंग इलेवन की जगह थोड़ी कठिन दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पंत शानदार फार्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली थी। जिसको देखकर यह माना जा रहा है कि ध्रुव जरेल शायद ही भारतीय टीम में शायद ही उन्हें मौका मिल पाए।