sunil gavaskar irfan pathan Team India
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम, जानिए किन्हें मिली जगह किनका कटा पत्ता!

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए सभी देशों ने अपने टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक अपने टीम का ऐलान नही किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम 18 या 19 जनवरी को अपने टीम का ऐलान कर सकती है. इसी बीच भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी-अपनी टीम की घोषणा की है. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों ने किन्हें अपनी टीम में जगह दी है और किन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखने का फैसला किया है.

Team India: सुनील गावस्कर ने अक्षर पटेल को किया बाहर तो 3 विकेटकीपर को मौका

सुनील गावस्कर ने अपनी टीम के चुनाव में सिर्फ 1 शब्द कहा कि पहले उन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने काह कि

“अगर मैं यहां बैठा रहा तो मैं यही कहूंगा कि जिसने भी पहले अच्छा किया है, उसे जगह मिलना चाहिए. केएल राहुल ने 50 ओवर वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं श्रेयस अय्यर को भी जगह मिलनी चाहिए. अय्यर को अब तक बैकअप नहीं मिला है. उन्हें सपोर्ट की जरूरत है. ऐसे में मुझे लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों का नाम जरूर आएगा.”

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को नंबर 5 पर और श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर रखने का सुझाव दिया है वहीं बतौर विकेटकीपर उनकी पहली पसंद ऋषभ पंत है, इसके अलावा उन्होंने 5 मैचों में 3 श्तक ठोकने वाले संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह देने की बात कही है. सुनील गावस्कर ने इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से कहा कि

“नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को खिलाया जा सकता है. जबकि नंबर 5 पर केएल राहुल और नंबर 6 पर ऋषभ पंत खेल सकते हैं. संजू सैमसन ने जिस तरह से शतक ठोका है तो उन्हें भी टीम के भीतर रहना चाहिए. कोई सैमसन जैसे खिलाड़ी को कैसे बाहर रख सकता है.”

इरफान पठान की Team India को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुझाव

इरफान पठान ने बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या, नीतीश रेड्डी और रविंद्र जडेजा को मौका देने की बात कही है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि

“अगर आपके पास इस तरह का बैलेंस है जिसमें रवींद्र जडेजा नंबर 8 पर खेलेंगे तो आपके पास बैटिंग के साथ बॉलिंग ऑप्शन भी होंगे. आपके पास बेहतरीन बैटिंग लाइनअप है. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को टीम के भीतर रखना जरूरी है और नीतीश कुमार रेड्डी इसके लिए परफेक्ट हैं. ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना आसान नहीं लेकिन उन्होंने बनाया.”

वहीं इरफान पठान की बतौर तेज गेंदबाज 3 विकल्प हैं, जिसमे उन्होंने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को मौका देने की बात कही है. इरफान पठान ने इस दौरान कहा कि

“मोहम्मद सिराज तीसरे पेसर बन सकते हैं. लेकिन अगर बुमराह और मोहम्मद शमी खेलते हैं तो वो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि बुमराह की चोट उतनी ज्यादा सीरियस न हो.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुनील गावस्कर और इरफान पठान की Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन , मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए इन 3 फ्रेंचाइजी ने एक साथ की नए कप्तान की घोषणा, 2 तो संन्यास की उम्र में करेंगे कप्तानी