भारतीय टीम (Team India) इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद अपनी एक नई टीम बनाई है. अब भारतीय टीम टेस्ट और वनडे की भी एक मजबूत टीम बनाने में लगी है, जिसकी शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से होने वाली है, क्योंकि पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है.
भारतीय टीम (Team India) को पहले अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा तो वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवानी पड़ी. इस दौरान भारतीय टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उठा और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठी. रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच से बाहर भी बैठना पड़ा.
रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट से हो सकते हैं रिटायर्ड
भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में जिस तरह का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में किया है, उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टी20 के बाद वो टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस फ़ॉर्मेट में बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन की वजह से ही वो आखिरी मैच से बाहर रहे थे.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपना अंतिम टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं. इसके बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के पास शुभमन गिल और केएल राहुल के रूप में ओपनर बल्लेबाज तो मौजूद है, लेकिन टीम इंडिया को एक कप्तान की भी जरूरत होगी.
ये 3 खिलाड़ी हैं Team India के कप्तान बनने के दावेदार
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस इस कड़ी में मुसीबत बन सकती है. ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के पास कप्तानी विकल्प के रूप में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल का विकल्प मौजूद है.
टाइम्स ऑफ इंडिया’ को एक सूत्र ने बीसीसीआई की इनसाइड स्टोरी बताते हुए कहा,
‘बुमराह के लिए लंबी टेस्ट सीरीज या पूरा सीजन खेलने की संभावना हमेशा संदेह में रहेगी, इसलिए सिलेक्टर्स शायद ज्यादा स्थिर ऑप्शन चाहते हैं.’
वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सामने टेस्ट कप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल का नाम रखा है. हालांकि अजित अगरकर की पसंद शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं.