आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 की जगह पर कब्जा बना रखा है. अब भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम से 23 फरवरी को होने वाला है. अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच को हारती है, तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगी.
वहीं भारतीय टीम (Team India) अगर पाकिस्तान को इस मैच में हराने में सफल रही, तो न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जायेगी. हालांकि अगर भारतीय टीम ये मैच हार भी जाती है, तो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है.
ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल पर Team India और न्यूजीलैंड का कब्जा
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को रखा गया है. अगर इस ग्रुप की बात करें तो इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने अपने-अपने मैच जीत रखे हैं. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था.
अगर ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप ए के टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम है. 1 मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम के 2 पॉइंट्स हैं और टीम का नेटरनरेट +1.20 का है. वहीं भारतीय टीम के भी 2 अंक है, लेकिन नेटरनरेट +0.408 का है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है Team India
भारतीय टीम (Team India) अभी सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कल जीत हासिल करनी होगी, लेकिन अगर इस मैच में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा तो भी टी इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.
हालांकि अगर दूसरे समीकरण के हिसाब से अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भी हार जाती है, तो भारतीय टीम को बांग्लादेश से मदद की जरूरत होगी, ऐसी परिस्थिति में भारत को उम्मीद करना होगा कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को शिकस्त देने में सफल रहे. ऐसे में अगर टीम इंडिया का नेटरनरेट पाकिस्तान से बेहतर रहता है, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.